लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में का बा’ गाने को तो आपने कई बार सुना होगा। ‘यूपी में का बा’ गाकर टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर छा जाने वाली नेहा सिंह राठौर को मेरठ की बहू कवियित्री अनामिका जैन अंबर बीते कुछ समय से टक्कर दे रही हैं। अनामिका जैन ने नेहा सिंह राठौर के ‘यूपी में का बा’ पर पलटवार करते हुए यूपी में बाबा के अलग-अलग पार्ट जारी किए थे। इन गानों के जरिए अनामिका जैन अंबर योगी सरकार पर सवाल उठाने वालों को बिना नाम लिए जवाब दे रही थीं। अब इसी क्रम में अनामिका जैन अंबर ने ‘यूपी में बाबा’ का नया रिमिक्स जारी किया है।
अनामिका जैन अंबर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया है। इस रीमिक्स गाने (यूपी में बाबा) में कांवड़ियों, गंगा, प्रयागराज, मथुरा-काशी, राम मंदिर, गोरखपुर तक का जिक्र किया गया है। गाने में योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई है कि कैसे राज्य में कानून अपराधियों के लिए सख्त हो चुका है। कैसे अपराधियों पर बुलडोजर की कार्यवाही हो रही है। गाने में ये बोल भी हैं कि, “वो लोग जो यूपी में का बा, का बा चिल्लाते हैं उन्हें हम ये बताने आए हैं कि यूपी में अब कोई नहीं दिखावा क्योंकि यूपी में है बाबा…”। इस तरह से देखा जाए तो अनामिका जैन अंबर का ‘यूपी में बाबा’ उन सभी के लिए जवाब हैं जो कि योगी सरकार के कामों और विकास पर सवाल उठाते हैं।
कांवर यात्रा (कावड़ यात्रा) शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थ यात्रा है, श्रवण मास में लाखों की संख्या में कांवडिये दूर दूर से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव लौटते हैं।
पिछले दिनों एक गीत “यूपी में बाबा” आप लोगों द्वारा पसंद किया गया था ।
एक प्रशंसक ने इसे… pic.twitter.com/baL1YHLW2m— Anamika Jain Amber (@anamikamber) July 6, 2023