नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। अभ्यर्थी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट से अगर उम्मीदवार चाहे तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि नीट की परीक्षा देश के 14 शहरों के 499 शहरों के 4 हजार से भी अधिक केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 7 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 97 फीसद उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
NTA declares the result/NTA scores/rank of National Eligibility cum Entrance Test (NEET-UG) 2023 pic.twitter.com/K1Rg0nH8HU
— ANI (@ANI) June 13, 2023
अब आपके जेहन में यह सवाल उठ सकता है कि आखिर परीक्षा परिणाम घोषित होने इतना समय क्यों लगा? दरअसल, हुआ यूं था कि मणिपुर के उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित हिंसा की वजह से देर में आयोजित की गई थी। बता दें कि मणिपुर के उम्मीदवारों की परीक्षा गत 8 जून को आयोजित की गई थी। जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम घोषित करने में थोड़ा विलंब हो गया था। ध्यान दें कि मणिपुर में मैती समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग अब हिंसा में तब्दील हो चुकी है। हालांकि, केंद्र के हस्तक्षेप के बाद स्थिति संतुलित बनी हुई है। आइए, अब आगे आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक रिजल्ट
NEET UG Result 2023: ऐसे चेक करें नीट यूजी का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘NEET UG 2023 Result’ लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें.
स्टेप 5: नीट यूजी रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास …
ये हैं लड़कों के टॉपर्स
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. ध्रुव आडवाणी
5. सूर्या सिद्धार्थ एन
6. श्रीनिकेत रवि
7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
8. वरुण एस
9. पार्थ खंडेलवाल
ये हैं लड़कियों की टॉपर्स
1.प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4.मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी