अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू हुआ सियासी बवाल! सीएम केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में वे योग के फायदों से पूरी दुनिया को अवगत कराएंगे। योग दिवस को अभूतपूर्व बनाने की दिशा में भारत से लेकर अमेरिका तक में तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोगों में योग दिवस को लेकर उत्साह है, लेकिन सियासी गलियारों में इसे लेकर भी सियासत शुरू हो चुकी है। जी हां…! आपको बता दें कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाव ने ट्वीट कर  योग दिवस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।आपको बताते हैं कि आखिर सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है?

योग दिवस को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,’कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ये दिवस हमें योग करने के लिए प्रेरित करता है दो वर्ष पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों के लिए फ्री योग क्लासेज़ शुरू की। लगभग 17,000 लोग प्रतिदिन इनमें योग करने लगे। पिछले वर्ष इन्होंने ये योग क्लासेज़ बंद करवा दीं। लोग बहुत दुःखी हुए। इस से किसका फ़ायदा हुआ? क्या इस तरह जन हितकारी कार्यक्रम बंद करने चाहिये? मेरे लिये तो योग दिवस उस दिन होगा जब मैं अपने दिल्ली वालों के लिए फिर से फ्री योग क्लासेज़ शुरू करूँगा पर अच्छी नीयत हो तो भगवान भी साथ देते हैं। इन्होंने हमें दिल्ली में रोका, हमने पंजाब में फ्री योग क्लासेज़ शुरू कर दीं। मुझे ख़ुशी है पंजाब में इसे लोगों का ज़बर्दस्त समर्थन मिल रहा है।

बहरहाल,  योग दिवस दिवस को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल अब आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।