महाराष्ट्र का सियासी रणः कम नहीं हो रही सीएम ठाकरे की मुश्किलें! अब 14 सांसदों के बागी होने की खबर, भाजपा के साथ मिलकर शिंदे गुट बना सकता है सरकार

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां बागी शिंदे गुट भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने पर मंथन कर रहा है वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के 14 सांसद के बागी होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी बागी सांसद एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क मे हैं। हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम पल-पल बदल रहा है और बागी गुट मजबूत होता जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना के 18 में से 14 सांसद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट ने पहले ही 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। अब अगर पार्टी के 18 में से 14 सांसद भी शिंदे गुट के साथ हो लेते हैं तो उद्धव ठाकरे के लिए शिवसेना पर कंट्रोल बनाए रख पाना मुश्किल हो जाएगा। शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि पिछले ढाई साल में अपमान का सामना करने वाले शिवसेना के विधायकों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया।