महाराष्ट्र सियासी घमासानः ईडी ने संजय राउत को फिर भेजा समन! एक जुलाई को एजेंसी कार्यालय में पेश होने का आदेश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें एक जुलाई तक का समय दिया है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने संजय राउत को नोटिस जारी किया था और आज 11 बजे एजेंसी में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन संजय राउत ने समय दिए जाने की मांग की थी। अब ईडी ने उन्हें एक जुलाई को मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को दूसरा समन भेजा है, जिसमें उन्हें पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है। राउत ने आरोप लगाया है कि भाजपा राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। समन के तुरंत बाद राउत ने कल कहा था कि वह पेश नहीं होंगे और मामले को “मुझे रोकने की साजिश” ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी।
मामला पात्रा चॉल नामक आवास परिसर के पुनर्विकास में कथित घोटाले का है। अप्रैल में, ईडी ने मामले में उनके परिवार की संपत्तियों को भी कुर्क किया था। इस बीच, महाराष्ट्र राजनीतिक संकट का अंत होता दिख रहा है क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज घोषणा की कि वह मुंबई जाएंगे। वह भाजपा शासित असम के गुवाहाटी में एक होटल के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां वह और अन्य विद्रोही एक सप्ताह से ठहरे हुए हैं। शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 55 विधायकों में से लगभग 40 का समर्थन प्राप्त है।