जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें, ये हुए ऐलान

Spread the love

नई दिल्ली। आज 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023-2024 बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को 11 से पेश करना शुरू किया जिसमें उन्होंने गरीब, किसान, युवाओं से लेकर आम आदमी तक के लिए अब तक कई बड़े ऐलान किए हैं। एक और जहां पर गरीब कल्याण योजना के अवधि को बढ़ाया गया है। तो वहीं, पहचान पत्र के तौर पर पैन को मान्यता देने की बात कही है। इसके अलावा राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज देने का समय बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को मजबूती देने के लिए बजट में नई शिक्षा नीति लाने की बात कही है। चलिए अब आपको बताते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अब तक सामने आए बजट की 10 बड़ी बातें…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें

– बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा बताया और कहा कि अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो दुनिया की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा होगी।

– वित्त मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान वित्त मंत्री ने किया और किसानों के लिए कोष बनाए जाने की भी बात कही।

– गरीब, निर्धन वर्ग के लोगों के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना को 1 साल के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया गया है। ऐसे में अब गरीबों को 1 साल तक के लिए फ्री अनाज की सुविधा मिलेगी।

– अपने बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के तहत सबका साथ सबका विकास के जरिए सरकार आगे बढ़ी और 28 महीने में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज मुहैया कराया गया
– वित्त मंत्री ने रागी अनाज को बढ़ावा देने के लिए भी बात कही जिससे छोटे किसानों की सहायता हो सकेगी।
– वित्त मंत्री ने टीचर्स ट्रेनिंग को आधुनिक बनाने के साथ ही जिला स्तर पर शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए इंस्टीट्यूट बनाने की बात कही। बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की भी जानकारी दी।
– वित्त मंत्री ने कर्नाटक में सूखा प्रभावित इलाकों के लिए भी धनराशि का ऐलान किया। इसके अलावा पीएम आवास योजना के लिए 79,000 करोड़ देने का ऐलान किया।
– सरकार ने ब्याज मुक्त कर्ज को 1 साल तक के लिए बढ़ाने की बात कही है। 1.3 लाख करोड़ रुपए राज्यों को अब बिना ब्याज के दिए जाएंगे।
– मैनहोल के दौरान होने वाली सफाई कर्मियों की मौत को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने सभी शहरों में मशीनों से मेनहोल की सफाई की तैयारी की बात कही।
– पहचान पत्र के तौर पर अब पैन को भी मान्यता देने के लिए वित्त मंत्री ने ऐलान किया। ऐसे में अब आप आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड भी अपनी पहचान के तौर पर दे सकेंगे।
– बैंकों के उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामलों में कमी के लिए सुरक्षा कानूनों में बदलाव किए जाने का भी ऐलान वित्त मंत्री ने किया। इसके लिए भी सुरक्षा कानून में बदलाव किया जाएगा।