नई दिल्ली। लंबे समय के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने आज रविवार (11 जून) को बड़ी रैली बुलाई है। केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 12 साल पहले हम इसी मैदान पर हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ इकठ्ठा हुए थे। आज उसी मैदान पर 12 साल बाद एक बार फिर एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम इकठ्ठा हुए हैं। केजरीवाल ने कहा, मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानता। मैं दिल्ली की जनता के वोट का सम्मान नहीं करता।
#WATCH | Delhi: "PM Modi can't take care of the country but he wakes up everyday and stops the works that are being done in Delhi…": CM Arvind Kejriwal addresses rally in Ram Leela ground pic.twitter.com/15kU7I82ZF
— ANI (@ANI) June 11, 2023
वहीं, रैली में अरविन्द केजरीवाल लगातार मोदी सरकार को कोसते दिखाई दिए। वो बोले- दिल्ली में बीजेपी को तीन सीट देने का क्या मतलब? दिल्ली के लोगों ने मोदी जी को लाल आँखें करते हुए देखा कर बोले खबरदार जो दिल्ली की तरफ आंख उठाके देखा। 2020 में मोदी जी को सातों एमपी की सीट दी और बोलै आप देश सम्भालो। आप को 70 में से 62 सीट दी, बोले केजरीवाल जी आप दिल्ली सम्भालो। लेकिन प्रधानमत्री जी से देश तो संभल नहीं रहा। देश का तो बेड़ागर्क कर दिया। रोज़ उठते हैं और दिल्ली वालों के काम रोक देते हैं। मैं स्कूल बनवाता हूँ, मोदी जी कहते हैं मैं स्कूल नहीं चलने दूंगा।मैं अस्पताल बनवाता हूँ वो कहते हैं मैं तेरे अस्पताल नहीं चलते दूंगा। मैं मोहल्ला क्लिनिक बनवाता हूँ, मेरे मोहल्ला क्लिनिक तुड़वा दिए मोदी जी ने। मोदी जी ने दिल्ली के अस्पताओं में दवाइयां बंद करा दी। मैं सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहता हूँ। प्रधानमत्री जी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने देते। पिछले बार इन्होने मोहल्ला क्लिनिक में टेस्ट बंद करवा दिए दोस्तों। मैंने दिल्ली में योग क्लासेज शुरू की प्रधानमत्री जी ने योग क्लासेज बंद करवा दी। प्रधानमत्री जी से मैं कहता हूँ आप देश सम्भालो। आपसे देश तो संभल नहीं रहा। देश का बेड़ागर्क कर दिया आपने। इसके अलावा भी मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी।
अब देखना ये खास होगा कि इस रैली से जनता का क्या मूड बनता है। क्या इसका आगामी चुनाव में असर देखने को मिलेगा। ये आने वाले समय पर निर्भर करता है।
केंद्र सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता खड़ी हो गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली। LIVE https://t.co/EvISUpLGJJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 11, 2023