दिल्ली में लगातार चल रहा बुलडोजर! मदनपुर खादर में जोरदार हंगामा, दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे लगे

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। आज दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एमसीडी की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और कार्यवाही की। इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आई हैं, जबकि कुछ स्थानों पर लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रोहिणी इलाके में अभियान चलाया गया। वहीं मदरनपुर खादर में एक्शन को लेकर कथित तौर पर हंगामा हो गया। लोगों ने कहा कि एमसीडी को अचानक यहां कार्रवाई की याद क्यों आ गई? हम तो 25-30 साल से यहां रह रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर गरीबों के घर बच जाते हैं, तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। यहां पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया गया है। अगर यहां पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण या फिर अतिक्रमण किया गया है तब मैं इन्हें तोड़े जाने का समर्थन करूंगा। 
बता दें कि इससे पहले बुधवार को नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था। अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलते रहे और काम पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि सीलमपुर में पुलिस बल की कमी के कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से नियोजित अभियान बुधवार को शुरू नहीं हो सका।