ब्रेकिंगः 4 जुलाई को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी! वर्ष भर चलने वाले समारोहों की करेंगे शुरूआत, डिजिटल इंडिया वीक 2022 का करेंगे उद्घाटन

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 4 जुलाई यानी सोमवार को आंध्र प्रदेश स्थित भीमावरम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोहों की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजे महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले समारोहों की भीमावरम में शुरुआत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’के तहत, सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्वीकार करने और देश भर के लोगों को उनके बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रयास के तहत, प्रधानमंत्री मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी राजू की 125 वीं जयंती पर वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे और उनकी 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। चार जुलाई, 1897 को जन्मे राजू को पूर्वी घाट क्षेत्र में आदिवासी समुदायों के हितों की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष के लिए याद किया जाता है। उन्होंने रम्पा विद्रोह का नेतृत्व किया था, जो 1922 में शुरू हुआ था। उन्हें स्थानीय लोग ‘‘मन्यम वीरुडु’’ (जंगलों का नायक) कहते हैं। सरकार ने साल भर चलने वाले समारोहों के तहत कई पहल करने की योजना बनाई है।