नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है। आम आदमी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 126 के आंकड़े से आगे है, भारतीय जनता पार्टी अब बहुमत के आंकड़े से पीछे हो गई है। कांग्रेस दिल्ली नगर निगम में 10 से वार्डों में ही लीड कर रही है। एग्जिट पोल्स के अनुमान गलत साबित हुए हैं और AAP को एकतरफा जीत नहीं मिलती दिख रही। भाजपा दूसरे नंबर पर जरूर है, लेकिन आम आदमी पार्टी से बहुत कम अंतर से ही पीछे है। एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल में लगभग सभी सर्वे एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी की जीत और भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों के शासन के अंत होने का अनुमान लगाया था। इसी कड़ी में सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप उम्मीदवार बोबी जीत गए हैं। पहली बार एमसीडी में ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य होगा।
Bobi, the AAP candidate from Sultanpuri-A ward, wins. For the first time, MCD to have a member of the transgender community. #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/FfbE9g4Im1
— ANI (@ANI) December 7, 2022
बॉबी ने से बातचीत में कहा कि मैं अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़ी रही। उस वक्त मुझे कमाल लगा कि 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। मैं भी उस आंदोलन का हिस्सा थी। अपने वार्ड के लिए बॉबी की योजना काफी लंबी-चौड़ी है। चुनाव शुरू होने से पहले उनका कहना था कि अगर मैं निर्वाचित हुई तो खाली पड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकता होगी। इलाके में बहुत गंदगी है, ऐसे में मेरा ध्यान सफाई और कचरा हटवाने पर भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में कई लोगों को भोजन और कपड़ा नहीं मिलता है। ऐसे में मौलिक जरूरतों को पूरा करना भी मेरे एजेंडे में है।