बड़ी खबरः स्टालिन की हेट स्पीच का मामला! पूर्व जजों समेत 262 नागरिकों ने सीजेआई को लिखा पत्र

Spread the love

नई दिल्ली। सनातन धर्म को नष्ट करने वाली द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए पूर्व जजों और नौकरशाहों समेत 262 नागरिकों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। पत्र लिखने वालों में दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस रहे एसएन ढींगरा भी शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि स्टालिन ने हेट स्पीच देने के बाद माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। सारे लोग स्टालिन की टिप्पणियों से चिंतित हैं। ये टिप्पणियां भारत की एक बड़ी आबादी के खिलाफ हेट स्पीच जैसा है। ये भारत के संविधान की मूल भावना पर प्रहार करती है। 262 नागरिकों के मुताबिक देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र की रक्षा करने के लिए ऐसी हरकतों के खिलाफ कदम उठाने की आवश्यकता है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। सरकार ने ऐसा करके अदालत के आदेश की अवमानना की है। चिट्ठी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ सख्त एक्शन ले। हम आपसे तत्काल उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।