VIDEO: दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद, बैंक में हड़कंप

Spread the love

नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने कृषि सहकारिता बैंक में 2 लाख की लूट की और फरार हो गए। लेकिन गांव वालों की होशियारी से एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जिसे गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। लूटपाट की ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जो अब वायरल हुई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर बाकी बदमाशों का पता लगा रही है। मामला उमरी तहसील के सिंधी गांव का है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर को 6 लोग तलवार लेकर अचानक से बैंक के अंदर घुसे, इससे पहले कि बैंक कर्मचारी कुछ समझ पाते, उन्होंने तलवार दिखाकर 2 लाख रुपये लूट लिये। फिर वहां से दो बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बैंक में डकैती की घटना का पता लगते ही गांव वालों ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ ही दूरी पर गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन बाकी बदमाश जैसे तैसे वहां से भाग निकले। गांव वालों ने जमकर आरोपी की पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

उमरी पुलिस थाने के PI मोहन भोसले ने बताया कि कांग्रेस के नेता मारोतराव कवडे इस कृषि सहकारिता बैंक के अध्यक्ष हैं। बैंक में शनिवार को 6 बदमाशों ने 2 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए, लेकिन गांव वालों ने पीछा करके एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही बैंक में लगे सीटीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने कहा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।