रुड़की के रामनगर निवासी हिमांशु नाम का एक युवक कल घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के द्वारा युवक की तलाश की गई तो देर शाम रुड़की के सोलानी पार्क के पास नहर किनारे युवक की ब्रेजा कार लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी के आसपास काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन युवक हिमांशु नहीं मिल पाया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा देर रात तक युवक की तलाश की गई लेकिन युवक नहीं मिला। हताश होकर आज युवक के परिजन व आसपास के लोग पूर्व मेयर यशपाल राणा के साथ कोतवाली सिविल लाइन में पहुंचे और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं पुलिस के द्वारा युवक की कार को कोतवाली सिविल लाइन में लाकर खड़ा किया गया है और युवक की कॉल डिटेल निकाली जा रही है साथ ही युवक की तलाश की जा रही है।