प्रेमी ने ही की प्रेमिका की हत्या, गलत काम करने से इंकार करने पर हुआ था विवाद।

Spread the love
हरिद्वार पुलिस ने बीएचईएल हरिद्वार टिबडी रोड पर 22 साल की युवती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिडकुल की फार्मा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात था जहां लडकी भी काम करती थी। दोनों के तीन चार सालों से संबंध थे, और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़की दलित होने के कारण आरोपी के परिवार ने मना कर दिया था। 
 
पुलिस को मिला था सिर्फ कंकाल।
 
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस को 26 जुलाई को टिबडी में रोड किनारे एक कंकाल बरामद हुआ था। देखने से लडकी का शव लग रहा था। रानीपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबी जांच के बाद लडकी की शिनाख्त रवीना के तौर पर हुई। रवीना किरतपुर बिजनौर की रहने वाली थी, जो सिडकुल की कंपनी में काम करती थी । 
 
शादी के बाद भी संबंध रखना चाहता था आरोपी पुनीत

पुलिस ने बताया कि पुनीत की शादी रवीना से ना होने के बाद परिवार के लोगों ने पुनीत की शादी दूसरे लडकी से कर दी थी। लेकिन पुनीत शादी के बाद रवीना से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इधर, रवीना की भी किसी दूसरे लड़के से सगाई हो गई थी। इस बीच
पुनीत ने रवीना को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रवीना का शव फेंक कर चला गया।