एक बार फिर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों के नापाक मंशूबों पर पानी फेरते हुए उन्हे नर्क की सैर पर भेज दिया है। सेना के जवानों ने एक ऑपरेशन के दौरान मुठभेड में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन लिहाजा अभी जारी है और लगातार आतंकियों की तलासी भी जारी है। वही इस ऑपरेशन में अब तक बडी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
सेना के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़ तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। ये आपरेशन जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के जुमागुंड इलाके में चलाया गया, जहां मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मौके पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं।