एसटीएफ टीम को मिली बडी कामयाबी, बाघ की खाल के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार।

Spread the love

वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम को बडी कामयाबी मिली है, टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टाइगर की खाल व हड्डी के साथ 04 शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। वन्यजीव तस्करी नेक्सस का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने बताया कि इन तस्करों का नेटवर्क उत्तराखण्ड से दिल्ली तक फैला है, लेकिन आज तक ये पुलिस के हाथों नहीं चढे थे, वहीं ये खुलासा उत्तराखण्ड का अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है जिसमें टाइगर खाल के साथ एसटीएफ द्वारा चार लोगों को पकडा गया है। जिसके लिए एसएसपी एसटीएफ द्वारा टीम के लिए 5000 रुपया नकद इनाम की घोषणा की गई। बरामद माल में
01 टाइगर(बाघ) की खाल- लम्बाई 11 फिट और करीब 15 किग्रा बाघ की हड्डियाँ और  एक बोलेरो जीप संख्या UK05TA2815 बरामद की गई है।