टेलर हत्याकाण्ड में पाक कनेक्शनः एनआईए ने ट्रेस किए 8-10 नंबर! मौलाना से ट्रेनिंग लेने नेपाल के रास्ते कराची गए थे रियाज और गौस मोहम्मद, खुफिया तंत्र हैरान

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर हत्याकाण्ड के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 8 से 10 मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं जिनकी लोकेशन पाकिस्तान से लेकर भारत में आ रही है। इन्हीं नंबरों पर रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद की लगातार बातचीत भी हो रही थी। उधर इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों तेजी से जांच में जुट गयी हैं हत्यारोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। उधर घटना को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। आज देशभर में लोगों ने हत्यारों को फांसी दिए जाने मांग करते हुए प्रदर्शन आदि किए। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी इस मामले काे लेकर खुलासा किया है कि दोनों पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों से कॉन्टैक्ट में थे। इनके मोबाइल में पाकिस्तान और अरब देशों के नंबर मिले हैं। रियाज और गौस की पाकिस्तान के नंबरों पर खूब बातचीत होती थी। राज्यमंत्री यादव ने इनके कराची में ट्रेनिंग लेने का भी दावा किया है। बताया गया कि दोनों ने 2014-15 में करीब 15 दिन की ट्रेनिंग ली थी। पाकिस्तान के आका के बुलावे पर दोनों नेपाल के रास्ते वहां गए थे।