यूपी। लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसकावीडियो वायरलहो रहा है। मामला पारा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़के पुलिसकर्मी को बीच सड़क पीट रहे हैं। उनमें से एक युवक उसका पुलिसवाले का मोबाइल भी सड़क पर पटक देता है। पुलिसवाले ने भागकर अपनी जान बचाई। बुधवार रात को एक बाइक पर चार लड़के शोर मचाते जा रहे थे। दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे. दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता के साथ पेश आने लगे। इसके बाग बात बढ़ी तो दबंग दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। कुछ देर बाद चारों लड़के वहां से फरार हो गए। दीवान ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। अब तक एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में 4 लड़कों के पुलिसवाले को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा हैं।
मामला पारा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/bELBOVmPa5
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 27, 2022