हरिद्वार/सहारनपुर। ढोल नगाड़ों के साथ सहारनपुर पहुंची हरिद्वार पुलिस। जी हां, सही पढ़ा आपने। उत्तराखंड पुलिस ने पटवारी, एईजेई भर्ती घोटाला प्रकरण में वांछितों को बेघर करने की तैयारी कर ली है। एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि हरिद्वार में अपराध करने वाले कहीं भी बचेंगे नहीं, जेल जाना निश्चित है। जिसको लेकर भर्ती घोटाले को लेकर वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर जाकर हरिद्वार पुलिस द्वारा ढोल बजाकर कुर्की के नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। हरिद्वार कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में हुए लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई, एई भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी के निर्देश पर कनखल थाना पुलिस ने सहारनपुर पहुंचकर आरोपियों के गांव में मुनादी कराई।
हरिद्वार में अपराध करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु हरिद्वार पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस की नीति तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी हरिद्वार के कसे हुए नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा कुछ समय पूर्व पटवारी भर्ती घोटाले को उजागर किया गया था, तभी से सभी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु हरिद्वार पुलिस लगातार प्रयासरत है।
आपको बता दें कि एसआईटी टीम द्वारा पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व इनसे लगभग 45 लाख 70 हजार की बरामदगी कर इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में 1375 पेज की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी। प्रकरण में अब सिर्फ दो 10 – 10 हजार के वांछित इनामी शेष हैं।
आज जिन अभियुक्तों के घर की कुर्की के लिए हरिद्वार पुलिस सहारनपुर पहुंची उनमें पहले अभियुक्त का नाम अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है यह पटवारी व AE/JE भर्ती, दोनों में वांछित है, दूसरे अभियुक्त का नाम भूषण पुत्र बृजपाल निवासी अंभेहटा चांद, थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर है यह A.E/J.E भर्ती में वांछित है।