महाराष्ट्र के धुले में चौक पर बने टीपू सुल्तान के एक अवैध स्मारक पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा है। ये कार्यवाही 8 जून 2023 को हुई। हिंदुओं की शिकायत के बाद नगर निगम ने ये कार्यवाही की है। 100 फीट चौड़ी सड़क के ठीक बीचो-बीच में ये अवैध स्मारक बनी थी। ऐसे में अब इस स्मारक को ढेर कर दिया गया है।
बता दें कि इस अवैध स्मारक को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए बनाया था। इस सड़क के दोनों और मुस्लिम समुदाय ज्यादा संख्या में हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की धुले इकाई ने इस मामले में गृह मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख जानकारी दी थी कि सड़क पर ट्रैफिक अधिक रहता है।
महाविकास आघाडी सरकारच्या बेकायदेशीररीत्या काळात बांधलेले टिपू सुलतानचा पुतळा नेस्तनाबूत करण्यात आला.
राज्यात औरंगजेब , टिपू सुलतानचे उदात्तीकरण शिवरायांच्या महाराष्ट्राला कधीच मान्य नाही.
धन्यवाद @Dev_Fadnavis जी. pic.twitter.com/q4aBGnnfgK
— Prakash Gade (@PrakashGade13) June 9, 2023
पत्र में भाजयुमो के नेता अधिवक्ता रोहित चंदोडे ने ये कहा है कि, ‘मैं ये अनुरोध हूं कि इस सड़क पर बने अवैध स्मारक पर नगर निगम प्रशासन कार्यवाही करें। AIMIM के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह द्वारा हिन्दुओं के साथ खिलवाड़ और भेदभाव करते हुए इस अवैध स्मारक का निर्माण कराया ताकी वो मुस्लिम समुदाय को खुश कर सके’। आगे भाजयुमो के नेता अधिवक्ता रोहित चंदोडे ने स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के लिए मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने की भी अपील की है ताकि शहर की शांति कायम रहे।
विनापरवानगी हिंदुद्वेषा पोटी टिपू सुलतानचे स्मारक बनवणाऱ्या AIMIM आ.फारुख शाह यांच्यावर कायदेशीर कारवाई करण्यात यावी,यासाठी @BjymDhule तर्फे महा.आयुक्त तसेच SP यांना निवेदन देण्यात आले.@Dev_Fadnavis @girishdmahajan मा.उपमुख्यमंत्री व पालकमंत्री महोदयांना विनंती यात लक्ष घालावे🙏 pic.twitter.com/J8DkOOynf6
— Adv.Rohit Chandode🗨️ (@RChandode) June 6, 2023
पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि शहर में टीपू सुल्तान स्मारक नियमानुसार नहीं बना था ऐसे में विधायक फारूक शाह से बातचीत के बाद उसे हटा दिया गया है। बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शहर के राम मंदिर में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके चलते आज शांतिपूर्ण मोर्चा का आयोजन है। इस दौरान शहर में कुछ अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है।
#WATCH | A monument to Tipu Sultan was built here on the main road, there was no permission for it. We got information that it is an illegal monument. We had a meeting to remove it after which it was removed. There is peace in the area: Sanjay Barkund, SP Dhule, Maharashtra… pic.twitter.com/9JMdLJp6ps
— ANI (@ANI) June 10, 2023
धुले के एक मंदिर में हो चुकी है तोड़फोड़
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों ही धुले में एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। घटना 6 जून को शहर के मोघलाई क्षेत्र में घटित हुई थी। इस मामले में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान राम की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस संबंध में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।