सीकर। अभी कुछ पहले की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक ऐसा धर्मांतरण का मामला सामने आया था जिससे पूरा देश हिल गया था। एक बार फिर एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसको कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से अंजाम दिया गया। ये मामला सामने आने के बाद एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पहले गाजियाबाद में बच्चों को ऑनलाइन गेम के जरिए शिकार बनाया गया था इस बार सीकर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से विवाहिता का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन करवा दिया। महिला के कुछ दिनों से बदले बदले व्यवहार को उसके भाई ने जब देखा तो उसे इस बात का भी अहसास हुआ कि हर्षिता अपने बच्चे पर भी ध्यान नहीं दे रही थी। इसको लेकर जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि उसने पूजा पाठ से भी दूरी बना ली थी और उसके कपड़ों में हिजाब भी पाया गया।
मोहब्बत चढ़ी परवान तो हर्षिता से बन गई ‘हानिया’
इतना ही नहीं महिला ने अपना नाम हर्षिता से बदल कर हानिया भी रख लिया था। ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर फिर प्यार के चंगुल में फंसाकर हिंदू विवाहिता महिला को नमाज व दुआ पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई और ऐसे मैसेज भेजे गए जो उसे इस्लाम की तरफ आकर्षित करें। जैसे ही महिला की बदली बदली हरकतों की भनक उसके परिवारीजनों को लगी उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी को परिवाद देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मुझे रेखा नहीं “हानिया” चाहिए
तीन स्टेप में होता है धर्मांतरण
अभी कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के माध्यम से धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने गेमिंग एप्स का रिव्यू करने का फैसला लिया है और सट्टेबाजी और हानिकारक गेम्स पर बेन लगाने की बात कही है। सीकर के इस मामले में भी धर्मांतरण का खेल ठीक गाजियाबाद की तरह से खेला जा रहा था। यहां पर धर्म परिवर्तन करने के लिए तीन स्टेप फॉलो किए जाते थे, जैसे गेम्स खेलना, चैटिंग करना, और इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नाईक के वीडियो स्पीच सुनाकर इस्लाम की तरफ आकर्षित करना।
ऑनलाइन गेमिंग में लव लाइफ ग्रुप से जुड़ी और हो गया ब्रेनवॉश
सीकर की रहने वाली ये विवाहिता पहले ऑनलाइन गेमिंग में लव लाइफ ग्रुप से जुड़ी और एक व्यक्ति से मिली। धीरे-धीरे दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत करने लगे और इसके लड़के द्वारा उसको जब पूरी तरह से झांसे में ले लिया गया तो उसने इस्लाम अपनाने का निर्णय लिया और नमाज व दुआ पढ़ने के तरीके सीखे। इसके लिए लड़का बाकायदा उसको नमाज, इस्लामिक शब्दों का मतलब, हिजाब की जानकारी सबकुछ भेजा करता था। इसकी चैट भी वायरल हो रही है।
ऑन लाइन गेमिंग से धर्म परिवर्तन, सीकर में एक सनसनीखेज प्रकरण का हुआ खुलासा @SikarPolice @PoliceRajasthan #RajasthanChowk #Online pic.twitter.com/Akyr6fJ7ZP
— Rajasthan Chowk (@RajasthanChowk) June 24, 2023
शहनवाज मकसूद को सीकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर एआईसीसी हुमन राइट्स के नेशनल एक्जीक्यूटिव ने कहा है कि धर्म परिवर्तन का मामला संज्ञान में आने पर सीकर पुलिस को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच करनी चाहिए। इसी के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए सीकर पुलिस ने खान शहनवाज मकसूद को गिरफ्तार किया है, जो कि संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
एसपी से मिलकर परिवाद सौंपने के साथ ही परिवार ने धर्म परिवर्तन कराने वाले तैयब खान और साबिर के खिलाफ सुरक्षा की मांग की है। मामले में एआईसीसी हुमन राइट्स ने समाज के धार्मिक आदिकारियों को आग्रह किया है कि वे इस मामले में संवेदनशीलता दिखाएं और पीड़िता के संरक्षण के लिए सहयोग करें।