एक बार फिर हत्या का खुलासा एसा हुए जिसने रिश्तों का खून कर दिया, दर्सल छोटा सा लेनदेन दो सगे भाइयों में विवाद की एसी दीवार खडा कर गया कि उस दीवार को गिराने के बजाय सगे भाई ने ही भाई की हत्या कर दी और शव को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, ये मामला है जनपद उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र का।
जहां हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधमसिंह नगर ने बताया कि किच्छा के थाना पुलभट्टा क्षेत्र में दो दिन पूर्व फ्लाईओवर के नीचे मिले अर्धनग्न शव मिला था। जिसकी जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल सर्विलांस की मदद से एक संदिग्ध ट्रक को ट्रेस किया, जो घटना स्थल पर अपनी लाइट बंद करके रुका था। हत्या का आरोपी उत्तर प्रदेश के नवाबगंज जिला बरेली का रहने वाला है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दो सगे भाई ट्रक चलाते थे, भाई साथ में ही ट्रक क्लीनर था, आपस में दोनों का लेनदेन था, जिस पर भाई ने ही भाई की हत्या कर दी और शव पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को न्यायालय पेश किया है। एस एस पी ने खुलासे की टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है।