रुड़की। मंगलवार की देर रात उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में घुस रहे बदमाशों के साथ पुलिस की भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोली गांव के पास मुठभेड़ हो गई, इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए और अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए बुधवार की सुबह तक कांबिंग जारी रही, वहीं घायल दोनों बदमाशों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे और घायल बदमाशों से मुलाकात कर जानकारी ली।
बता दें कि मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से उत्तराखंड की सीमा में भगवानपुर बॉर्डर की ओर से प्रवेश कर रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान बदमाश पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे, पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई, वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पेर में गोली लगी है, पकड़े गए बदमाशों का नाम अंकुर पुत्र मोहर सिंह निवासी नानौता व उपकार पुत्र स्वराज निवासी रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताए गए हैं, वहीं मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अन्य बदमाशों की तलाश शुरू की, जिसके बाद घायल बदमाशों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं देर रात एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे।
बाइट– अजय सिंह (एसएसपी हरिद्वार)
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और घर में घुसकर महिला के साथ चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर बदमाशों की धरपकड़ को लेकर टीमों का गठन किया गया था, पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाश चोली क्षेत्र में रुके हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, वहीं जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही मौके से दो बदमाशों की फरार होने की सूचना मिली है, साथ ही अन्य लोगों के फरार होने की भी संभावना है, जिस संबंध में पूछताछ चल रही है, पुलिस द्वारा कॉम्बिंग अभियान चलाया गया है और अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।