यूपी। लखनऊ में फैमिली कोर्ट के अंदर दो महिलाओं की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो महिलाओं को दिखाया गया है, जो कथित तौर पर रिश्तेदार हैं और आपस में बहस कर रही हैं और फिर एक दूसरे को सैंडल से पिटने लगती है। वहीं एक महिला दूसरी युवती के बाल पकड़कर खींच देती है। फ़िलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर मामला क्या था। यह वीडियो @shubhamrai80 ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘फैमिली कोर्ट में दो महिलाओं के बीच मारपीट, दावा है कि वायरल वीडियो लखनऊ फैमिली कोर्ट का है’
फैमिली कोर्ट में दो महिलाओं के बीच मारपीट
दावा है कि वायरल वीडियो लखनऊ फैमिली कोर्ट का है pic.twitter.com/xbGe302dgv
— Shubham Rai (@shubhamrai80) June 15, 2023
(फ़िलहाल, खुलासा इंडिया इस वीडियो की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। यह सिर्फ एक वायरल वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो हकीकत में कब और कहाँ का है इसकी पुष्टि हम नहीं करते)