होटल के कमरे में घुसे फिर युवक को निकाला बाहर और सरेआम कर दी जमकर धुनाई, फिर कोतवाली में क्या बोली युवती की नहीं हुई कोई कार्यवाही।

Spread the love
क्या हिन्दू संगठन के नाम पर मनमानी करने का लाइसेंस मिल गया है कि ये संगठन धर्म के नाम पर अपनी मनमानी करते हैं और कानून के साथ खिलवाड़ करते हैं लेकिन इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती और लव जिहाद के नाम पर संगठन से जुड़े लोग सरेआम गुंडागर्दी करते रहते हैं लेकिन इसपर कानून के रखवाले चुप्पी साध लेते हैं, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां लव जिहाद के नाम पर हिन्दूवादी लोग मुस्लिम समुदाय के युवक की जमकर पिटाई करते हैं, और फिर पुलिस के हवाले कर देते हैं, लेकिन युवती क्या कहती है ऐसा की पुलिस नहीं कर पायी कोई कार्यवाही और हो गई बेबस।
लव जिहाद के नाम पर हिन्दू संगठन किस तरह से गुंडागर्दी कर रहे हैं और कैसे कानून की खुलकर धज्जियां उडा रहे हैं, ये देखने को मिला कोटद्वार में, जहां सूचना मिलने पर पहले तो हिन्दू संगठन के कुछ लोग होटल में घुस गए, और होटल मेनेजर से अभद्रता करते हुए कमरों में चेकिंग करने लगे, जिसके बाद होटल में आये मुस्लिम समुदाय के युवक को हिन्दू युवती के साथ होटल में आने पर जमकर पीटने लगे, इस पूरे मामले को साथ के ही युवक ने कैमरे में कैद कर लिया, वहीं हिन्दूवादी संगठनों ने पहले तो बेरहमी से युवक की पिटाई की और फिर युवक और युवती को पुलिस के हवाले भी कर दिया, लेकिन युवती ने पुलिस के पास अपने बयान में साफ कहा कि वो अपनी मर्जी से युवक के साथ होटल आयी थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को कुछ देर थाने में बैठा कर छोड दिया,  लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के युवकों द्वारा कानून हाथ में लेकर युवक की पिटाई करने पर इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडा कर रही है।
दरअसल पूरा मामला कोटद्वार का है और  जहां 21 जुलाई 2023 की कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में उस वक्त हंगामा हो गया था जब हिंदू संगठन के लोगों को पता चला कि एक अन्य धर्म का लड़का किसी हिंदू धर्म की लड़की को लेकर होटल के एक कमरे में ठहरा हुआ है यह खबर मिलते ही हिंदू संगठन के लोग लाव लश्कर के साथ उक्त होटल में जाते हैं होटल में ठहरे युवक के साथ जमकर खुलेआम मार पिटाई करते हैं और युवक और युवती को कोतवाली लेकर आ जाते हैं।
गजब है लव जिहाद के नाम पर मारने वालों पर नहीं मार खाने वाले पर पुलिस की कानूनी कार्यवाही होती है, और जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता है तो पुलिस के हाथ पैर फूलने लगते हैं, और अब पुलिस कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्यवाही की बात कर रही है। सबसे बड़े सवाल तो यह है कि क्या किसी भी संगठन को यह कानूनी अधिकार है कि वह खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मार पिटाई करें। और लव जिहाद के नाम पर समाज में अराजकता फैलाए। यही नहीं पूरे मामले में कानून की रक्षा करने वाले कानून तोड़ने वालों के सामने लाचार नजर आये।