ED का बड़ा एक्शन! रेड में एक करोड़ से ज्यादा का कैश किया जब्त, सारे नोट 2 हजार के…

Spread the love

मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय का हंटर लगातार चल रहा है।  ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बुधवार को भी कई राज्यों में ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। मुंबई,पुणे समेत 16 जगहों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में गुजरात और दमन में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी ने छापेमारी के दौरान के 1.62 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है। खबरों के मुताबिक, एक करोड़ की रकम 2 हजार रुपये के नोट में मिली है। बता दें कि भारत सरकार ने 2 हजार के संचालन को बंद कर दिया है। गुजरात में अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल के ठिकानों पर ईडी ने यह बड़ा एक्शन लिया है और छापेमार कार्रवाई भी की है। बताया जा रहा है कि इस ईडी ने 1.62 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद किया है।

 

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने 100 से अधिक संपत्तियों से संबंधित कागजात, पावर ऑफ अटॉर्नी, फर्मों/कंपनियों/प्रतिष्ठानों और नकद लेनदेन से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट, डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। इसके अलावा ईडी ने तलाशी के दौरान 3 बैंक के लॉकर  का भी पता चला है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर गुजरात में क्रिमिनल सुरेश जगुभाई पटेल और उनके सहयोगियों के नौ आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों में भी छापा मारा हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन दमन और वलसाड में किया है।

enforcement directorate

वहीं महाराष्ट्र में ED का बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। आदित्य ठाकरे के करीबी पर ईडी का एक्शन देखने को मिल रहा है। शिवसेना सांसद (UBT) संजय राउत के ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई की जा रही है। सूरज चव्हाण और सुजीत पाटकर पर ईडी के छापे पड़ रहे है। कोविड स्कैम को लेकर ईडी की ये कार्रवाई चल रही है। कोविड महामारी के  के दौरान रातों-रात कई कंपनियों को टेंडर दिए जाने का आरोप है और इन आरोपों की तहकीकात में ईडी के छापे अलग-अलग जगहों पर चल रही है।