कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देश पर ऑपरेशन मर्यादा व शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज रामकुंड चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पवार द्वारा गुड्स कैरियर को रोक कर चेक किया गया। चालक की जांच एल्कोमीटर से की गई तो वाहन चालक भगत सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी नाथूपुर पोस्ट कुंभीचौड़ थाना कोटद्वार शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया। वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील पंवार के अलावा हेड कांस्टेबल दीपक नौटियाल, कुलदीप ड मोहनलाल शामिल थे।
Anil Kumar
Editor