No Result
View All Result
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक दशमत रावत को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर उसके पैर धोये। मुख्यमंत्री ने उसे माला पहनाया और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!
बता दें कि प्रवेश शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने दशमत रावत पर बीते दिनों पेशाब कर दिया था जिसका वीडियो सोशल पर वायरल हो गया था। इसके बाद से सभी ने प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि, मध्यप्रदेश पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके ऊपर एनएसए लगाने की तैयारी चल रही है। कल प्रवेश शुक्ला के घर पर पुलिस ने जेसीबी भी चलाई थी।
आरोपी युवक का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी युवक को बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया गया। हालांकि बाद में केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी के विधायक प्रतिनिधि होने की बात को खारिज कर दिया। इस घटना के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव सहित तमाम कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर इस घटना की घोर निंदा की है।
No Result
View All Result