बड़ी खबरः टीटीपी ने पाक के खिलाफ छेड़ी जंग! पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान की सीमा पर भारी गोलीबारी, कई गांवों पर तालिबान का कब्‍जा

Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्‍तान यानी की टीटीपी ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जंग छेड़ दी है। अफगानिस्‍तान से सटे तोरखम सीमा पर पाकिस्‍तानी सेना और टीटीपी के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। गोलीबारी की आवाजें सुन वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अब तक इस गोलीबारी में 4 पाकिस्‍तान के सैनिकों की मौत हो चुकी है। वहीं कई पाक सैनिकों को बंधक बनाने की बात भी सामने आई है। सतर्कता के मद्देनजर पाकिस्‍तान ने तोरखम सीमा को सील कर दिया है। पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के चित्राल जिले में टीटीपी ने बड़े पैमाने पर पाकिस्‍तान की सेना के खिलाफ हमला शुरू कर दिया है। तहरीक- ए- तलिबाब यानी टीटीपी के एक कमांडर ने अफगानिस्‍तान की मीडिया को बताया कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के कई गांवों पर कब्‍जा कर लिया है। फिलाहल वह खराब इंटरनेट की समस्‍या से दो चार हो रहे हैं। इंटरनेट ठीक होते ही कब्‍जे की तस्‍वीरें भी साझा करेंगे।