पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगर में पुलिस द्वारा बम बनाने की सामग्री बरामद होने की खबर सामने आयी है। जिसको लेकर दक्षिण 24 परगना के हिंसा प्रभावित भांगर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- ‘मैंने हिंसा के पीड़ितों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त कर सकता हूं कि इस चुनाव में सबसे पहले हिंसा का शिकार होगा। देश के संविधान और कानून के तहत हिंसा करने वालों को स्थायी रूप से खामोश कर दिया जाएगा। बंगाल के शांतिप्रिय लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम होना चाहिए।’
#WATCH | West Bengal Police recover bomb-making material in Bhangar, South 24 Paraganas, following recent violence during nominations for Panchayat elections pic.twitter.com/3TJD0gFN8B
— ANI (@ANI) June 16, 2023
#WATCH | I interacted with the victims of violence and locals. I can assure the people of Bengal that violence will be the first victim in this election. The perpetrators of violence will be silenced in a permanent way under the Constitution and law of the land. Peace-loving… pic.twitter.com/U0XKioj77g
— ANI (@ANI) June 16, 2023