बिग ब्रेकिंगः कन्हैयालाल की हत्या का यूपी में जबरदस्त विरोध! कानपुर समेत पांच जिलों में प्रदर्शन, अलर्ट मोड पर खुफिया एजेंसियां

Spread the love

लखनऊ। राजस्थान के उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या को लेकर आज यूपी में कई जगहों पर लोगों में खासा रोष देखने को मिला। इस दौरान कानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आगरा, देवबंद, बुलंदशहर और पीलीभीत में भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उधर मामले को लेकर यूपी में खुफिया एजेंसियां व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि डीजीपी मुख्यालय से यूपी के सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वाराणसी में सुबह पुलिस सड़कों पर उतरी। फुट पेट्रोलिंग कर लोगों से अपील की शांति व्यवस्था बनाए रखें। वहीं सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान देवबंद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा। दोषियों को फांसी की सजा और मृतक के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की। वहीं आगरा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट का घेराव किया। नारेबाजी और प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। उधर बुलंदशहर के स्याना में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की। एसडीएम मधुमिता सिंह ने उन्हें समझा कर शांत कराया।