नैनीताल: कैंची धाम में बाबा के प्रसाद का हो रहा अनादर! सड़क किनारे बिखरा पड़ा मिला बाबा के भंडारे के प्रसाद! वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस 15 जून यानी कल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लाखों भक्तों का हुजूम कैंची धाम में उमड़ा। इस दिन विशाल भंडारे के साथ-साथ मेले में बतौर प्रसाद मालपुआ भी दिया गया जो कि नीम करौली महाराज को खासतौर पर पसन्द था। सोशल मीडिया में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कल यानी 15 जून के बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क के किनारे बाबा के भंडारे के प्रसाद को लोगो ने बेकद्री के साथ फेंका है वीडियो में पूरी,मालपुआ, हलवा और छोले इत्यादि जगह जगह बिखरे पड़े है। ये वीडियो कल की बताई जा रही है।

वीडियो कल दोपहर बताई जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि जो लोग श्रद्धालु बनकर मंदिर जाते है और भगवान से मन्नत मांगते है वो भला प्रसाद की इस तरह बेकद्री कैसे कर सकते है। ये न सिर्फ बाबा के प्रसाद का अपमान है बल्कि अन्न देवता और किसानों का भी अपमान है। आज लाखो बच्चे भुखमरी से मर रहे है। भारत भी हंगर इंडेक्स में कई पायदान पिछड़ा हुआ है ऐसे में जिन्हें फ्री में ये प्रसाद चखने को मिला वो बेशर्मी के साथ सड़क किनारे फेंक कर चल दिये। जिस समय ये प्रसाद फेंका गया होगा न जाने कितने लोग अपने घरों में बैठकर बाबा को स्मरण करते हुए बाबा के प्रसाद के एक एक टुकड़े को तरस रहे होंगे किसी मजबूरी के कारण जो भक्त कैंची धाम नही पहुंच पाए उनसे पूछे कि उनके लिए इस प्रसाद की कीमत क्या है? फ़िलहाल वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन लोगो को कोस रहे है जिन्होंने ये तुच्छ काम किया है।

 

नोट: फ़िलहाल खुलासा इंडिया इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता कि यह वीडियो आखिर है कहाँ की।