पटना। अक्सर बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। इस बार बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक विवाद सामने आया है। खबरों के मुताबिक ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के मामले में बागेश्वर सरकार पर जुर्माना लगाया जा सकता है। पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियम तोड़ने की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही जुर्माना की बात की जाएगी। बता दें कि जिस वक्त बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से होटल जा रहे थे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी गाड़ी चला रहे थे और साथ में बाबा बागेश्वर भी बैठे हुए थे।
बिहार : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ पटना पहुँचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री pic.twitter.com/jd7yO0nbnW
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) May 13, 2023
उस दौरान देखा गया कि कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ था। अब ट्रैफिक पुलिस इस बात की जांच कर रही है क्या उन्होंने गाड़ी में सीट बेलट लगाई थी या नहीं? इसके अलावा उस दौरान काफी भीड़ हो गई थी? इसकी परमिशन ली गई थी? इस बात की भी जांच की जा रही है। पटना ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर जांच में कोई भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन पाया गया, तो जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि राजधानी पटना में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। लोगों की भीड़ बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा को सुनने आ रहे है।
#BREAKING | बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर लग सकता ट्रैफिक नियम तोड़ने का जुर्माना !@Sheerin_sherry | @vikasbha | @kumarprakash4uhttps://t.co/smwhXUROiK #Bihar #BabaBageshwar #Patna #TrafficRule pic.twitter.com/dy4hJEJ9Gj
— ABP News (@ABPNews) May 16, 2023
बताया जा रहा है कि 13 मई को जिस दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। मनोज तिवारी, बाबा बागेश्वर सरकार को गाड़ी में बैठाकर निकले थे। मनोज तिवारी खुद गाड़ी चला रहे थे। बताया जा रहा है कि बाबा बागेश्वर और भाजपा सांसद ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। अब पटना ट्रैफिक इस बात की जांच कर रही है।