दिल्ली के बृजपुरी इलाके में मोहम्मद जैद नाम के एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवक राहुल चाकू मार दिया। घटना में राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बीच किसी छोटी सी बात पर बहस हो गई थी। इस मामले में डिल पुलिस ने बताया कि मोहम्मद ज़ैद नामक एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला किया। किसी छोटी सी बात पर उनमें बहस हुई थी। राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हुआ है। आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं। आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। दिल्ली पुलिस ने इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की है। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल का मोहम्मद जैद के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शुक्रवार रात (23 जून) खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने निकले दोनों भाइयों राहुल और सोनू पर जैद ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी जैद की तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है। आरोपी और पीड़ित सब एक ही मुहल्ले में रहते हैं। राहुल का आरोपी जैद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जैद ने चाकू निकाला और राहुल के पेट में घोंप दिया। बीच-बचाव करने पर जैद ने सोनू को भी घायल कर दिया। सोनू के हाथ पर चाकू का घाव है। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।
DCP नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जॉय तिर्की ने बताया कि रात 10 बजे राहुल और सोनू आइसक्रीम खाने गए थे, इस दौरान दोनों की ज़ैद से कहासुनी हो गई। जै़द ने राहुल के पेट में तेज हथियार से वार किया। बीच-बचाव में सोनू को भी चोट आई। जै़द कारपेंटर का काम करता है, उसकी तलाश जारी है।
#WATCH रात 10 बजे राहुल और सोनू आइसक्रीम खाने गए थे, इस दौरान दोनों की ज़ैद से कहासुनी हो गई। जै़द ने राहुल के पेट में तेज हथियार से वार किया। बीच-बचाव में सोनू को भी चोट आई। जै़द कारपेंटर का काम करता है, उसकी तलाश जारी है: जॉय तिर्की, DCP नॉर्थ ईस्ट दिल्ली https://t.co/YgnScdQH31 pic.twitter.com/RkkwgQBd2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
राहुल की बहन मधु का कहना है कि हमें हमले के पीछे का कारण नहीं पता, हमें पता चला कि बहस छिड़ गई और उसने तुरंत मेरे भाई और चचेरे भाई पर हमला कर दिया। उनमें से एक की हालत गंभीर है और आईसीयू में है और दूसरे की हालत स्थिर है।
We don't know the reason behind the attack, we got to know that an argument broke out and he immediately attacked my brother and cousin. One of them is in critical condition and is in ICU and the other one is stable.: Madhu, Sister of Rahul https://t.co/FKCW6b0w4a pic.twitter.com/fPBkteXgzP
— ANI (@ANI) June 24, 2023