दिल्ली कैंट इलाके के झारेड़ा गांव में दो लोगों ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए 22 साल के एक शख्स पर चाकू से हमला किया। हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद शख्स की मौत हो गई।
24 जून को हुई घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें विक्टिम खून से लथपथ सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है। उसके आसपास लोग मौजूद हैं, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में ये भी दिखाई देता है कि कुछ पुलिसवाले भी वहां मौजूद हैं। एक पुलिसवाला लाठी से उसे हिलाडुला कर भी देखता है, लेकिन पुलिस भी उसे नहीं उठाती है। हालांकि, पुलिस का बयान वीडियो में दिखाई दे रहे घटनाक्रम से अलग है। पुलिस का कहना है कि उनके पहुंचने से पहले ही लोग आशीष को लेकर एम्स अस्पताल चले गए थे, जहां आशीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्होंने आशीष की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान विकास उर्फ फट्टी और वंशु के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि आशीष के पिता इस हमले के चश्मदीद गवाह हैं। पिता के मुताबिक, 24 जून को शाम करीब 6 बजे झारेड़ा गांव के विकास और वंशु उनके घर के बाहर आए और आशीष को आवाज लगाई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक बैकग्राउंड होने की वजह से उन्हें शक हुआ और वे तीनों के पीछे गए। करीब 6:30 बजे विकास और वंशु, आशीष को लेकर बारात घर पहुंचे जहां उनके बीच झगड़ा होने लगा। झगड़े के दौरान विकास ने आशीष को पकड़ा और वंशु ने उसे चाकू घोंप दिया। हमला करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
पिता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उन्हें 26 जून को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उनकी आशीष के साथ दुश्मनी थी और उन्होंने उसे मारने की प्लानिंग की थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों का प्लान था कि 24 जून को आशीष को शराब पीने के लिए बुलाएंगे और फिर उसे चाकू घोंप देंगे।
Spread the loveनई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और कई अन्य खालिस्तान […]