Covid news| प्रतिदिन आने वाले मामलों में आई गिरावट, देश मे कुल मामले 39.8 मिलियन

Spread the love

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से पिछले 24 घंटों में 255,874 नए कोविड मामले सामने आए हैं। प्रतिदिन आने वाले मामलों में गिरावट दर्ज की गई है और पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ों से यह पचास हजार कम है।

मंगलवार को आए टोटल मामले 19 जनवरी के बाद से सबसे कम है, तब 282,970 मामले रिपोर्ट किये गए थे। आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मौतों में 614 वृद्धि हुई जिससे कुल आंकड़ा 490,462 हो गया।

पिछले बीते 24 घंटों में 267753 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 37,071,898 हो गयी है।