No Result
View All Result
रुद्रपुर। रविवार को ओमेक्स रिवेरा रुद्रपुर में भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा विशेषतः महिला संयोजिका गुंजन खेड़ा एवं अन्य महिला सदस्यों के द्वारा भारत पैथ लैब के सहयोग से कालोनी के घरों में काम करने वाली maids के लिए एक एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 174 महिलाओं के blood sample एकत्र किए गए। इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ करते हुए शाखा अध्यक्ष विष्णु कुमार सक्सेना ने अवगत कराया कि इस शिविर के पश्चात् विभिन्न स्थानों पर भी एनीमिया जांच शिविर लगाये जाएंगे जिससे कि समाज के वंचित वर्ग को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

शिविर में शाखा के स्थानीय सदस्यों के साथ ही भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हरनाम सिंह चौधरी एवं प्रान्तीय संरक्षक विजय भूषण गर्ग का विशेष सक्रिय सहयोग रहा, जिन्होंने blood sample एकत्र करने की पूरी प्रक्रिया में स्वयं पंजीकरण करते हुए द्रुतगति से कार्य पूर्ण कराया। हरनाम सिंह चौधरी ने अवगत कराया कि रक्त जांच की रिपोर्ट 3 जुलाई को आ जाएगी एवं जो भी महिलाएं एनीमिक पाई जाएंगी उन्हें रुद्रपुर शाखा के सहयोग से तुरन्त ही आवश्यकतानुरूप उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा अध्यक्ष विष्णु कुमार सक्सेना, भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हरनाम सिंह चौधरी, प्रान्तीय संरक्षक विजय भूषण गर्ग, कीर्ति निधि शर्मा, केवल कृष्ण ईशपुजानी, गुंजन खेड़ा, बरीत सिंह, शेफाली तनेजा, श्वेता माहेश्वरी, ललित मोहन गोयल एवं भारत पैथ लैब के टैक्नीशियन्स आदि लोग उपस्थित रहे।
No Result
View All Result