योग गुरु बाबा रामदेव ने हमारे सहयोगी जी बिजनेस को इंटरव्यू में बताया है कि जल्द ही पतंजलि आयुर्वेद के आईपीओ आने वाले हैं. आपको बता दें कि पतंजलि फूड्स के शेयर की वैल्यू फिलहाल 1380 रुपये पहुंच गई है. इस तरह योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है. बाबा रामदेव ने हाल ही में एक बयान दिया है कि पतंजलि फूड्स क्यों कर्ज मुक्त रहना चाहती है? उन्होंने इस कंपनी का विस्तार प्लान भी बताया. आइए जानते है इस खबर में उन्होंने क्या कहा?
पाम ऑयल में बनेंगे आत्मनिर्भर!
इंटरव्यू के दौरान बाबा रावदेव ने बताया कि हमारा फोकस पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त कंपनी बना कर रखना है. दिसंबर 2022 तक 6 फीसदी लिक्विडेट करना है. पतंजलि अपने टारगेट को हासिल करने में जुटी हुई है. कंपनी 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर पाम की खेती करने की योजना बना रही है. उनके मुताबिक, इससे कंपनी 5 से 7 सालों में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का सालाना लाभ पाने का टारगेट बना रही है. उन्होंने बताया कि पाम का पेड़ 40 सालों तक मुनाफा देगा. इससे देश पाम तेल में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा. देश को 3 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. अब पतंजलि फूड्स सिर्फ ऑयल कंपनी नहीं रहेगी.
बाबा रामदेव ने इंटरव्यू में बताया कि कम से कम 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बनाई जा रही है. इस आईपीओ प्लान में पतंजलि आयुर्वेद पतंजलि वेलनेस पतंजलि मेडिसीन समेत पतंजलि की और भी कंपनियां शामिल हो सकती है. ये आईपीओ आने वाले सालों में आएंगे.
पंतजलि का स्टॉक आसमान पर!
शेयर मार्केट में पतंजलि फूड्स के स्टॉक की खरीदारी लगातार बढ़ रही है. इस वजह से ही शेयर बाजार में स्टॉक का भाव 52 वीक के हाई पर पहुंच चुका है. शुक्रवार, 09 सितंबर को स्टॉक की कीमत 1380.35 रुपये पर थी. इसी दिन कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 1400 रुपये तक भी गया.