खेल जगतः वीरेन्द्र सहवाग ने बीसीसीआई को दिया सुझाव! बोले- वर्ल्ड कप में ‘इंडिया’ नहीं ‘भारत’ की जर्सी के साथ उतरे टीम

Spread the love

नई दिल्ली। मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पल्लीकेले में प्रेस कॉन्फेंस में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने (पूर्व में ट्विटर) पर टीम के खिलाड़ियों की सूची शेयर की। इसके बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह को जर्सी का नाम बदलने को लेकर सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को इंडिया (INDIA) के बजाय भारत (Bharat) लिखी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना चाहिए। बता दें कि G20 समिट के दौरान आयोजित होने वाले डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया गया है। इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है। इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया।