खेल जगतः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेला जायेगा तीसरा वनडे मैच! रोहित-विराट की वापसी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Spread the love

नई दिल्ली। कल बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीसरा वनडे मैच खेला जायेगा। हांलाकि यह मैच सीरीज के नजरिए से भले ही डेड रबर हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से इसका महत्व बहुत ज्यादा है। वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को चेन्नई में एक-दूसरे से भिड़ने से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों का भी जायजा लेंगी। मोहाली और इंदौर में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। इन सभी को तीसरे मैच के लिए चुना गया था। इस बीच जानकारी सामने आई है कि शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को आखिरी मैच से पहले स्कवाड से रिलीज कर दिया गया। वहीं हार्दिक पांड्या भी टीम से नहीं जुड़े हैं। अक्षर पटेल चोटिल ही हैं, ऐसे में यह साफ है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में थोक बदलाव होगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।