बड़ी खबरः केरल में निपाह वायरस का कहर! दो लोगों की मौत के बाद अलर्ट, कोझिकोड में शिक्षण संस्थान बंद

Spread the love

नई दिल्ली। केरल में निपाह वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां कोझिकोड में 2 लोगों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जानकारी के मुताबिक निपाह वायरस का ‘बांग्लादेश वेरिएंट’ केरल के कोझिकोड जिले में तेजी से फैल रहा है। इसका 5वां केस सामने आया है। इसके सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अगले 2 दिन सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।
कोझिकोड की डीएम ए गीता ने कहा कि 2 दिन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए दो दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बीमारी में फिलहाल मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही निपाह वायरस संक्रमण का एकमात्र इलाज उपलब्‍ध है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज आज उपलब्ध करा दी जाएगी।
कोझिकोड में लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सात पंचायतों में सभी शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया कि सुबह सात से शाम पांच बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है।