No Result
View All Result
हरिद्वार। आज विधिवत रूप से सावन के प्रसिद्ध त्यौहार कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु हरिद्वार आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा 2023 में देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी शिवभक्तों का उत्तराखण्ड पुलिस स्वागत एवं अभिनंदन करने की बात कहती है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि हम आपकी यात्रा को अतिसुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने इसके लिए पूरी तैयारियां की हैं। इसी बीच कांवड़ मेले में आया हरियाणा का युवक श्री खेतेश्वर भवन के पास गंगा जी में स्नान करते समय तेज़ बहाव के कारण बहने लगा जिस पर उत्तराखंड की जल पुलिस के गोताखोर सन्नी कुमार ने नदी में छलांग लगा कर सुरक्षित बाहर निकाला और जान बचायी।
कांवड़ यात्रा 2023 के तहत शिवभक्तों के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों और मुख्य मार्गों में लगाए जा रहे हैं QR कोड स्कैनर। QR कोड स्कैन करने पर कांवड़ यात्रा संबंधी रूट प्लान, पार्किंग, खोया पाया केंद्र आदि जानकारी हरिद्वार आ रहे शिवभक्तों को मिल जाएगी।
No Result
View All Result