No Result
View All Result
ऋषिकश। उत्तराखंड में मौसम अपना विकराल रूप लेता जा रहा है, जहाँ पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते नाले, नदिया सभी उफान पर हैं। जहाँ इस समय उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा है और दूर दराज के पर्यटक इस समय काफी संख्या में उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए आ रहे हैं पर कुछ पर्यटक प्रकृति को कमजोर आंकते हुए अपनी महंगी गाड़ियों से प्रकृति के साथ मुकाबला करते नजर आते हैं, जहाँ इसका नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक वाक्या उत्तराखंड के ऋषिकश से सामने आया है। जहां भारी बारिश के चलते घासीराम रपटे की चपेट में एक थार आ गई। दरअसल, पहाड़ो मे हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार-चीला मार्ग पर पड़ने वाले बरसाती नदी में अचानक पहाड़ों से मलबा और पानी के आने से एक ब्लैक कलर की थार गाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गई। यह घटना लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बीते रोज दिल्ली निवासी खालिद महमूद अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और इसी रास्ते से वापिस दिल्ली अपने थार वाहन से जा रहा था।
नदी के बहाव का अंदाजा न होने के कारण थार जैसी महंगी गाड़ी लेकर वह नदी पार करने की कोशिश करने लगा कि तभी मजबूत थार भी नदी के तेज बहाव की चपेट में जवाब दे गई। जिससे युवक जान हलक में आ गई। गनीमत रही कि थार नहीं पलटी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को नदी के बहाव से बाहर निकाला और कार सवार की जिंदगी को बचा लिया।
No Result
View All Result