No Result
View All Result
कासगंज। कासगंज जिले के सहावर गेट क्रासिंग के निकट ट्रैक के ऊपर बेहोश होकर गिरी महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। मालगाड़ी के नीचे लेटी महिला को देखकर लोग परेशान हो उठे। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से उठाया गया है। जीआरपी के अनुसार महिला को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रविवार की दोपहर शहर के मोहल्ला आर्य नगर की रहने वाली 40 वर्षीय हरिप्यारी दवा लेने के लिए घर से बाजार आई थी। जिस समय वह सहावर गेट क्रासिंग से गुजर रही थी तो अचानक बेहोश होकर ट्रैक पर गिर गई। उसी समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई।
मालगाड़ी के नीचे लेटी महिला को लोगों ने देखा तो उसे बिना हिले सीधा लेटे रहने की लोग सलाह देने लगे। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को खरोंच भी नहीं आई। महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने की सूचना पर जीआरपी के जवान भी पहुंच गए। पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया। परिजन महिला को लेकर अस्पताल चले गए। महिला के ऊपर से गुजरने का वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे इस वीडियो की चर्चा खूब रही कि जिसके ऊपर ईश्चर का हाथ हो उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता। जीआरपी कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर के सहावर गेट क्रासिंग पर एक महिला बेहोश होकर ट्रैक पर गिर गई थी। उसी समय मालगाड़ी ट्रैक पर आ गई। मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुजर गई। महिला के मालगाड़ी गुजरने के बाद चोट नहीं आई है। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। घर से वह बिना बताए दवा लेने चली आई।
No Result
View All Result