बड़ा सड़क हादसा! खटीमा क्षेत्र अंतर्गत चकरपुर के पास कार की चपेट में आने से दो स्कूटी में सवार तीन महिला और एक पुरुष की मौत! देखें वीडियो

Spread the love

खटीमा। खटीमा क्षेत्र अंतर्गत के चकरपुर से एक दु:खद खबर सामने आयी है। जहां चकरपुर से दूधिया नाले के पास दो स्कूटी व कार की जोरदार भिडंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों स्कूटी के चिथड़े उड़ गए, और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि दुर्घटना में चार लोगो की मौत की खबर है। मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरुष बताया जा रहा है। वहीं, दुर्घटना में मृतक मुडेली इलाके के बताए जा रहे है, जो एक ही परिवार के हैं। चकरपुर चौकी पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम हेतु खटीमा नागरिक अस्पताल भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक गोयल कॉलोनी मुडेली के निवासी हैं। मृतकों के नाम नेम बहादुर चंद पुत्र देव बहादुर (60 वर्षीय), पत्नी धाना देवी उर्फ़ सरस्वती देवी (55 वर्षीय), बहु नर्मदा चंद (27 वर्षीय) और भाई की पत्नी कल्पना चंद (42 वर्षीय) है, नेपाल के महेंद्र नगर से लौट रहे थे। इसी बीच चकरपुर के पास दूधिया नाले के समीप कार संख्या UK04A-G5849 ने आगे पीछे चल रही दोनों स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।